Wednesday 6 July 2016

गम्भीर खतरे में है सैंडपाइपर चिड़िया


रूस के सुदूर उत्तर पूर्व में पायी जाने वाली 'स्पून बिल्ड सैंडपाइपर' चिड़िया की प्रजाति काफी खतरे में है | सरकार ने व्यवस्था चलाई हुई है की इनकी देखभाल हो सके | और इनको बचाया जा सके | जिसके चलते संरक्षणवादी इस चिड़िया के घोसलों से अंडे निकालकर उनकी देखभाल कर रहे हैं जिससे उनके बचने
की ज्यादा सम्भावनाएं है |गौरतलब है कि संसार भर में इस प्रजाति के केवल 200 जोड़े ही बचे हैं | 

No comments:

Post a Comment