Friday 7 October 2016

ये है भारत के फलों की एक यात्रा




अल्फ़ांज़ो- आम अप्रैल से जुलाई के मौसम में रत्नागिरी की ख़ासियत हैं -स्ट्रॉबेरीज़- अक्तूबर से मार्च तक के मौसम में महाबलेश्वर-हिल-स्टेशन को अपने लाल रंग से रंग देती हैं -संतरे दिसंबर से मार्च के समय में नागपुर में जमकर होते हैं -सेब हर मौसम में शिमला के ऩजदीक कोटागढ़ में होते हैं -केला जलगाँव में हर मौसम में होता है | 

No comments:

Post a Comment