Monday 29 August 2016

मेक्सिको में बढ़ रहा 'डॉर्क टूरिज्म', होता है मौत का अनुभव


मेक्सिको,अपनी सांस्कृतिक विरासत और मौत से संबंधित परंपराओं के कारण 'डॉर्क टूरिज्म' के लिए लोकप्रिय स्थल बन चुका है, जो मौत,जोखिम और आपदा से संबंधित अनुभवों से जुड़ा है इससे समाज की रूढ़िवादी प्रथाओं को दूर करने और ऐसे स्थानों पर जाने के लिए लोगों के डर को दूर करने में मदद मिलती है, जिनसे लोग आमतौर पर डरतें हैं.

No comments:

Post a Comment